3rd Test: जड्डू ने शतक जड़ते हुए हासिल किया ये बड़ा मुकाम, कपिल देव और अश्विन की लिस्ट में हुए शामिल (Image Source: Google)
स्टार भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चोट से वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ दिया। इस शतक के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने और 250 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव (Kapil Dev) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कर चुके हैं। वहीं जडेजा ये कारनामा हासिल करने वाले दुनिया के 12वें क्रिकेटर है।
टेस्ट में 3,000 रन और 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले भारतीय खिलाड़ी
कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट)