ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने ब्रिस्बेन टेस्ट में 152 रन की पारी खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ अपनी रणनीति बताई। हेड ने कहा कि वह हमेशा सकारात्मक रहते हैं और बुमराह की तेज गेंदबाजी से बचने में किस्मत ने भी थोड़ा साथ दिया।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने कहा कि, "वह (जसप्रीत बुमराह) जल्दी स्टंप्स के पास गेंदबाजी करते हैं। लेकिन मेरे लिए, बुमराह के खिलाफ प्रतिक्रिया देना जरूरी है। उनकी एक अच्छी बाउंसर है और वह विकेट लेने वाली गेंदें डालते हैं। मुझे उनके खिलाफ सकारात्मक रहना चाहिए। इसका मतलब यह नहीं कि मुझे रन बनाना है, बल्कि मैं फॉरवर्ड डिफेंस में एक्टिव रहूं।" अंत में बुमराह ने ही हेड को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया।
WELL PLAYED, TRAVIS HEAD
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2024
- 152 runs from just 160 balls, after 3 consecutive Golden Ducks at Gabba, he smashed a remarkable 152 runs. pic.twitter.com/Q7jiUJNPrX
152(160) की अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 18 चौके लगाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 190 गेंद में 12 चौको की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली। हेड और स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 241(302) रन की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 101 ओवर में 7 विकेट खोकर 405 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।