Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान फेसबुक पर सक्रिय रहे 4.6 करोड़ लोग

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (Cricketnmore) : इस वर्ष भारत में आयोजित हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान करीब 4.6 करोड़ लोग सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक पर नियमित रूप से सक्रिय रहे। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में तीन अप्रैल को कोलकाता

Advertisement
आईसीसी वर्ल्ड टी-20
आईसीसी वर्ल्ड टी-20 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 06, 2016 • 05:56 PM

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (Cricketnmore): इस वर्ष भारत में आयोजित हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान करीब 4.6 करोड़ लोग सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक पर नियमित रूप से सक्रिय रहे। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज की महिला और पुरुष टीमों ने जीत हासिल की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 06, 2016 • 05:56 PM

सोशल नेटवर्किं ग साइट ने बुधवार को कहा, "19 मार्च को करीब 82 लाख लोग और वेस्टइंडीज तथा इंग्लैंड के फाइनल मुकाबले के दौरान करीब 61 लाख लोग फेसबुक पर सक्रिय थे।"

Trending

इस दौरान जिन क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में अधिक जिक्र हुआ, उनमें विराट कोहली (भारत), महेंद्र सिंह धौनी (भारत), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज). रोहित शर्मा (भारत), तमीम इकबाल (बांग्लादेश) और जोए रूट (इंग्लैंड) के नाम शामिल हैं। 

इसके साथ महिला टी-20 विश्व कप में फेसबुक पेज पर जिन महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में अधिक बार बात हुई, उनमें सना मीर (पाकिस्तान), जहांआरा (बांग्लादेश), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), मिताली राज (भारत) और मेग लानिंग (आस्ट्रेलिया) के नाम शामिल हैं।

टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी, विभिन्न क्रिकेट बोर्ड, खिलाड़ियों, प्रकाशकों और कई हस्तियों द्वारा प्रशंसकों के लिए फेसबुक पर करीब 500 वीडियो साझा किए गए।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement