Cricket Image for मिनी ऑक्शन में शामिल 3 दमदार विकेटकीपर बल्लेबाज, एक ने 8 मैचो में ठोके है 800 रन (Image Source: Google)
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन बेहद करीब है। ऑक्शन टेबल पर कई टीमों की निगाहें विकेटकीपर बैटर पर रहेंगी। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 विकेटकीपर खिलाड़ियों के नाम जो टॉप पिक हो सकते हैं।

एन जगदीशन (N Jagadeesan) - नारायण जगदीशन, बीते समय में इस इंडियन अनकैप्ड खिलाड़ी ने खूब नाम कमाया है। तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मुकाबलों में कुल 830 रन ठोक थे। इस दौरान उनके बैट से 5 शतक देखने को मिले थे। जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके है और आक्रमक क्रिकेट के साथ एंकर रोल भी निभा सकते हैं ऐसे में जगदीशन इंडियन विकेटकीपर के तौर पर सबसे बेहतर पिक हो सकते हैं।


