Advertisement

वो 4 भारतीय खिलाड़ी जिनका संन्यास लेने से पहले ही खत्म हो चुका है इंटरनेशनल करियर

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं इंडियन टीम के उन चार खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास तो नहीं लिया है, लेकिन इसके बावजूद उनका करियर लगभग-लगभग खत्म हो चुका है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 22, 2023 • 15:18 PM
वो 4 भारतीय खिलाड़ी जिनका संन्यास लेने से पहले ही खत्म हो चुका है इंटरनेशनल करियर
वो 4 भारतीय खिलाड़ी जिनका संन्यास लेने से पहले ही खत्म हो चुका है इंटरनेशनल करियर (Indian Cricket Team)
Advertisement

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं इंडियन टीम के उन चार खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास तो नहीं लिया है, लेकिन इसके बावजूद उनका करियर लगभग-लगभग खत्म हो चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों को भारतीय चयनकर्ता लगातार नज़रअंदाज कर रहे हैं और उन्हें टीम में वापसी के मौके नहीं मिल रहे हैं।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

Trending


इंडियन टीम के गब्बर शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर बिना संन्यास लिये ही खत्म हो चुका है। भारतीय चयनकर्ता शुभमन गिल और ईशान किशन के रूप में धवन की रिप्लेसमेंट प्राप्त कर चुके हैं। यही वजह है अब धवन को पूरी तरह नज़रअंदाज किया जा रहा है।

आपको बता दें कि धवन बीते समय में इंडियन बी टीम को लीड करते नजर आए थे, लेकिन अब उन्हें ये मौके भी नहीं मिल रहे हैं। धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर के महीने में खेला था, तब से लेकर अब तक उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला है। धवन ने इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 167 ओडीआई और 68 टी20 मैच खेले हैं।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

29 साल के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन का भी हाल भी ऐसा ही है। संजू सैमसन को एक बेहद ही टैलेंटिड क्रिकेट माना जाता है। इस खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग लाखों में है। संजू के चाहने वाले हमेशा ही उन्हें बीसीसीआई चयनकर्ताओं द्वारा नज़रअंदाज किये जाने पर नाराज देखे गए हैं।

सैमसन ने इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ अगस्त के महीने में ब्लू जर्सी पहनी थी। उनका टैलेंट देखकर उन्हें साल 2015 में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन अब आलम ये है कि तब से लेकर अब तक वो सिर्फ 13 ओडीआई और 24 टी20 इंटरनेशनल खेल पाए हैं।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement