वो 4 भारतीय खिलाड़ी जिनका संन्यास लेने से पहले ही खत्म हो चुका है इंटरनेशनल करियर (Indian Cricket Team)
आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं इंडियन टीम के उन चार खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास तो नहीं लिया है, लेकिन इसके बावजूद उनका करियर लगभग-लगभग खत्म हो चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों को भारतीय चयनकर्ता लगातार नज़रअंदाज कर रहे हैं और उन्हें टीम में वापसी के मौके नहीं मिल रहे हैं।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
इंडियन टीम के गब्बर शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर बिना संन्यास लिये ही खत्म हो चुका है। भारतीय चयनकर्ता शुभमन गिल और ईशान किशन के रूप में धवन की रिप्लेसमेंट प्राप्त कर चुके हैं। यही वजह है अब धवन को पूरी तरह नज़रअंदाज किया जा रहा है।