Advertisement

T20 World Cup 2024: ये 4 KEY MATCHUPS चैंपियन टीम का करेंगे फैसला, बारबाडोस में होगा IND vs SA Final

आज हम आपको बताने वाले हैं IND vs SA Final मैच के उन चार Key Matchups के बारे में जो इस महामुकाबला का रिजल्ट डिसाइड कर सकते हैं।

Advertisement
T20 World Cup 2024: ये 4 KEY MATCHUPS चैंपियन टीम का करेंगे फैसला, बारबाडोस में होगा IND vs SA Final
T20 World Cup 2024: ये 4 KEY MATCHUPS चैंपियन टीम का करेंगे फैसला, बारबाडोस में होगा IND vs SA Final (IND vs SA)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 29, 2024 • 03:00 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल शनिवार (29 जून) को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले आज हम आपको बताने वाले हैं उन चार Key Matchups के बारे में जो इस महामुकाबला का रिजल्ट डिसाइड कर सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 29, 2024 • 03:00 PM

1. विराट कोहली vs कगिसो रबाडा

Trending

रनों का अंबार लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा से खतरा है। रबाडा ने टी20 फॉर्मेट में अब तक विराट कोहली को 13 इनिंग में 4 बार आउट किया है। खास बात ये है कि इस दौरान विराट 48 बॉल खेलकर सिर्फ 51 रन ही बना पाए हैं। विराट ने रबाडा को सिर्फ एक छक्का और 4 चौके ही मारे हैं।

2. रोहित शर्मा vs कगिसो रबाडा

विराट कोहली ही नहीं, इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा को भी कगिसो रबाडा ने काफी परेशान किया है। रोहित शर्मा ने रबाडा के सामने 15 इनिंग में बैटिंग करते हुए 76 बॉल खेली है जिसमे वो 90 रन बनाकर 4 बार आउट हुए हैं।

ये भी जान लीजिए कि 76 बॉल में से 42 बॉल रबाडा ने रोहित को डॉट डिलीवरी की है। यानी इस दौरान रोहित के बैट से एक भी रन नहीं आया। गौरतलब है कि रोहित ने रबाडा के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में 10 चौके और 5 छक्के मारे हैं।

3. ऋषभ पंत vs केशव महाराज

इंडियन टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत अपने दम पर मैच पलट सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें केशव महाराज नाम के स्पिनर से पार पाना होगा। केशव महाराज साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उनका रिकॉर्ड ऋषभ पंत के खिलाफ काफी शानदार है। अब तक इन दोनों ही खिलाड़ियों का आमना-सामना टी20 फॉर्मेट में 2 बार हुआ है और दोनों ही बार महाराज ने पंत को आउट किया है।

ये भी जान लीजिए कि केशव महाराज के खिलाफ ऋषभ पंत 8 बॉल खेलकर सिर्फ 6 रन ही बना पाए है। ऐसे में ये तो साफ है कि पंत को केशव महाराज से बचकर रहना होगा।

4. क्विंटन डी कॉक vs अर्शदीप सिंह

क्विंटन डी कॉक और अर्शदीप सिंह के बीच भी एक जंग देखने को मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अर्शदीप सिंह ने टी20 फॉर्मेट में 7 बार क्विंटन डी कॉक को गेंदबाज़ी की है और इस दौरान उन्हें 3 बार अपना शिकार बनाया है।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

क्विंटन डी कॉक ने 7 इनिंग में अर्शदीप की 32 बॉल खेली है जिसमें वो सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं। यानी अर्शदीप के सामने डी कॉक की औसत महज़ 10.33 और 96.87 की स्ट्राइक रेट है।

Advertisement

Advertisement