T20 World Cup 2024: ये 4 KEY MATCHUPS चैंपियन टीम का करेंगे फैसला, बारबाडोस में होगा IND vs SA Final (IND vs SA)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल शनिवार (29 जून) को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले आज हम आपको बताने वाले हैं उन चार Key Matchups के बारे में जो इस महामुकाबला का रिजल्ट डिसाइड कर सकते हैं।
1. विराट कोहली vs कगिसो रबाडा
रनों का अंबार लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा से खतरा है। रबाडा ने टी20 फॉर्मेट में अब तक विराट कोहली को 13 इनिंग में 4 बार आउट किया है। खास बात ये है कि इस दौरान विराट 48 बॉल खेलकर सिर्फ 51 रन ही बना पाए हैं। विराट ने रबाडा को सिर्फ एक छक्का और 4 चौके ही मारे हैं।