Most Expensive Player in IPL History: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) नजदीक है। इस साल कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने के लिए भेजा था, जिसमें से कुल 405 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। मौजूदा लिस्ट में से कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बारिश हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के नाम जो अब तक के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे।

क्रिस मॉरिस (Chris Morris): साल 2021, आईपीएल ऑक्शन के दौरान साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस पर धनवर्षा हुई थी। इस सीजन उनका बेस प्राइस 75 साल रुपये था, लेकिन मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, और पंजाब किंग्स के बीच हुई बिडिंग वॉर के बीच क्रिस मॉरिस की कीमत 16.25 करोड़ पहुंच गई। इस प्राइस पर राजस्थान रॉयल्स ने मॉरिस को अपनी टीम में शामिल किया। वह आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं।

