IPL 2024: 4 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन कर सकती है Delhi Capitals! 22 साल का खिलाड़ी भी है लिस्ट में शामिल (Rishabh Pant)
IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है जिससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा। आज हम इस खास आर्टिकल के जरिए उन्हीं 4 खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जिन्हें DC रिटेन कर सकती है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत हमारी लिस्ट में टॉप पर मौजूद है। आईपीएल 2024 में पंत ने इंजरी के बाद कमबैक किया था और उन्होंने सीजन में 40 की औसत और 155 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कैप्टन पर बीते समय में काफी भरोसा जताया है ऐसे में वो पंत को आगामी सीजन से पहले भी जरूर रिटेन करेंगे।