T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। ग्रुप 1 के मैच के बाद सुपर 12 की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी। सुपर-12 में दो ग्रुप में 6-6 टीमों को बांटा गया है। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के साथ अफगानिस्तान है (अभी 2 और टीमें जुडेंगी) वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (अभी 2 और टीमें जुडेंगी) है। क्वालीफाइर की बात करें तो संभावना है कि ग्रुप A से श्रीलंका और नीदरलैंड वहीं ग्रुप B से वेस्टइंडीज और जिम्बॉब्वे सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी।
सुपर-12 में दो ग्रुप हैं। दोनों ग्रुप से 2-2 टीमों सेमीफाइनल खेलने के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं 4-4 टीमें सुपर-4 में ही एलिमिनेट हो जाएंगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम समझने की कोशिश करेंगे कि टी-20 वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल में कौन सी टीमें पहुंच सकती हैं।
वैसे तो क्रिकेट और खासतौर से टी-20 क्रिकेट में भविष्यवाणी करना अंसभव है लेकिन, फिर भी हालिया फॉर्म और आईसीसी रैंकिग को झुठलाया नहीं जा सकता है। आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिग पर अगर नजर डालें तो टीम इंडिया नंबर 1 पर है। नंबर-2 पर इंग्लैंड, नंबर-3 पर पाकिस्तान और नंबर-4 पर साउथ अफ्रीका की टीम है।

