Advertisement

4 टीमें जो खेल सकती हैं टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल

आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिग पर अगर नजर डालें तो टीम इंडिया नंबर 1 पर है। नंबर-2 पर इंग्लैंड, नंबर-3 पर पाकिस्तान और नंबर-4 पर साउथ अफ्रीका की टीम है।

Advertisement
Cricket Image for 4 Teams That Can Play T20 World Cup Semi Finals
Cricket Image for 4 Teams That Can Play T20 World Cup Semi Finals (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 15, 2022 • 05:06 PM

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। ग्रुप 1 के मैच के बाद सुपर 12 की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी। सुपर-12 में दो ग्रुप में 6-6 टीमों को बांटा गया है। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के साथ अफगानिस्तान है (अभी 2 और टीमें जुडेंगी) वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (अभी 2 और टीमें जुडेंगी) है। क्वालीफाइर की बात करें तो संभावना है कि ग्रुप A से श्रीलंका और नीदरलैंड वहीं ग्रुप B से वेस्टइंडीज और जिम्बॉब्वे सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 15, 2022 • 05:06 PM

सुपर-12 में दो ग्रुप हैं। दोनों ग्रुप से 2-2 टीमों सेमीफाइनल खेलने के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं 4-4 टीमें सुपर-4 में ही एलिमिनेट हो जाएंगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम समझने की कोशिश करेंगे कि टी-20 वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल में कौन सी टीमें पहुंच सकती हैं।

Trending

वैसे तो क्रिकेट और खासतौर से टी-20 क्रिकेट में भविष्यवाणी करना अंसभव है लेकिन, फिर भी हालिया फॉर्म और आईसीसी रैंकिग को झुठलाया नहीं जा सकता है। आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिग पर अगर नजर डालें तो टीम इंडिया नंबर 1 पर है। नंबर-2 पर इंग्लैंड, नंबर-3 पर पाकिस्तान और नंबर-4 पर साउथ अफ्रीका की टीम है। 

इन चारों टीमों ने शानदार क्रिकेट है इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता लेकिन, इस बात को भी इग्नोर नहीं किया जा सकता कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार भी वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार है। संभावना है कि ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तो ग्रुप 2 से भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। 

यह भी पढ़ें: विराट टाइम अप हो गया तुम्हारा, कोहली बोले- 'जब हुड्डा आएगा तो चला जाऊंगा'

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि उनका सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो जाएगा। वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो उनकी हालिया फॉर्म इतनी अच्छी नहीं है ऐसे में हो सकता है कि वो भी सेमीफाइनल ना खेल पाएं।

Advertisement

Advertisement