Advertisement

विराट टाइम अप हो गया तुम्हारा, कोहली बोले- 'जब हुड्डा आएगा तो चला जाऊंगा'

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां जोरों- शोरों से शुरू कर दी है। ब्रिस्बेन रवाना होने से पहले विराट कोहली ने पर्थ के वाका स्टेडियम में नेट्स में कड़ी ट्रेनिंग की जिसका वीडियो सामने आया है।

Advertisement
Cricket Image for T20 World Cup Virat Kohli Trained Hard In The Nets
Cricket Image for T20 World Cup Virat Kohli Trained Hard In The Nets (Virat Kohli in nets)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 15, 2022 • 04:04 PM

Virat Kohli in nets: विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच नहीं खेले। विराट कोहली की गैरमौजूदगी पर फैंस को थोड़ा हैरानी तो हुए लेकिन, इससे विराट की तैयारियों पर तनिक भी फर्क नहीं पड़ा। विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के ऑफिशियल अभ्यास मैचों के लिए ब्रिस्बेन रवाना होने से पहले पर्थ के वाका स्टेडियम में नेट्स में कड़ी ट्रेनिंग की।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 15, 2022 • 04:04 PM

नेट सेशन के दौरान, विराट कोहली का समर्पण देखने लायक था। विराट ने अभ्यास के लिए जो उनका समय तय किया गया था उस सीमा को पार कर प्रैक्टिस चालू रखी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य को विराट कोहली को यह कहते हुए सुना जाता है कि नेट्स पर उनका समय खत्म हो गया है। 

Trending

जिसका जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि वह तब तक बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे जब तक कि अगला बल्लेबाज दीपक हुड्डा ट्रेनिंग के लिए नहीं आ जाता। ऐसा कहकर विराट कोहली बैटिंग को कंटिन्यू करते हैं। सपोर्ट स्टाफ ने विराट से कहा, 'विराट, आपका समय समाप्त हो गया है।'

यह भी पढ़ें: एक ही होटल में दिखे सारा और शुभमन गिल, नया VIDEO हुआ वायरल

जिसके बाद विराट कोहली को सपोर्ट स्टाफ मेंबर से कहते हुए सुना गया, 'हुड्डा आएगा, तो मैं चला जाऊंगा।' बता दें कि 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अभ्यास मैच 17 अक्टूबर को और दूसरा अभ्यास मैच 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

Advertisement

Advertisement