विराट टाइम अप हो गया तुम्हारा, कोहली बोले- 'जब हुड्डा आएगा तो चला जाऊंगा'
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां जोरों- शोरों से शुरू कर दी है। ब्रिस्बेन रवाना होने से पहले विराट कोहली ने पर्थ के वाका स्टेडियम में नेट्स में कड़ी ट्रेनिंग की जिसका वीडियो सामने आया है।
Virat Kohli in nets: विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच नहीं खेले। विराट कोहली की गैरमौजूदगी पर फैंस को थोड़ा हैरानी तो हुए लेकिन, इससे विराट की तैयारियों पर तनिक भी फर्क नहीं पड़ा। विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के ऑफिशियल अभ्यास मैचों के लिए ब्रिस्बेन रवाना होने से पहले पर्थ के वाका स्टेडियम में नेट्स में कड़ी ट्रेनिंग की।
नेट सेशन के दौरान, विराट कोहली का समर्पण देखने लायक था। विराट ने अभ्यास के लिए जो उनका समय तय किया गया था उस सीमा को पार कर प्रैक्टिस चालू रखी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य को विराट कोहली को यह कहते हुए सुना जाता है कि नेट्स पर उनका समय खत्म हो गया है।
Trending
जिसका जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि वह तब तक बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे जब तक कि अगला बल्लेबाज दीपक हुड्डा ट्रेनिंग के लिए नहीं आ जाता। ऐसा कहकर विराट कोहली बैटिंग को कंटिन्यू करते हैं। सपोर्ट स्टाफ ने विराट से कहा, 'विराट, आपका समय समाप्त हो गया है।'
Another video of Kohli practicing at the WACA. What makes him so great is he just alters one of two aspects to improve his game. #Kohli #T20WorldCup #CricketTwitter pic.twitter.com/V45oWCpBiT
— Gav Joshi (@Gampa_cricket) October 13, 2022
यह भी पढ़ें: एक ही होटल में दिखे सारा और शुभमन गिल, नया VIDEO हुआ वायरल
जिसके बाद विराट कोहली को सपोर्ट स्टाफ मेंबर से कहते हुए सुना गया, 'हुड्डा आएगा, तो मैं चला जाऊंगा।' बता दें कि 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अभ्यास मैच 17 अक्टूबर को और दूसरा अभ्यास मैच 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।