4 टीमें जिनका IPL 2025 के लिए है बेस्ट ओपनिंग कॉम्बिनेशन (Image Source: Google)
टी-20 टीम की सफलता के लिए ओपनिंग कॉम्बिनेशन अहम है। यदि सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में टोन सेट कर सकते हैं, तो इससे टीम को मैच जीतने में काफी मदद मिलती है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको आईपीएल 2025 के लिए बेस्ट ओपनिंग कॉम्बिनेशन वाली 4 टीमों के बारे में बताएंगे।
1. सनराइजर्स हैदराबाद
पिछले सीजन में, हमने देखा कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए तहलका मचाया था जिस वजह से फ्रेंचाइजी ने फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी। ऐसे में अगर वो आगामी सीजन में इसी तरह का प्रदर्शन करते है तो अन्य टीमों की आफत आने वाली है। उनके लिए चुनौती विपक्षी टीमों से मुकाबला करने की होगी जिनके पास अब उनके खिलाफ सारा डेटा होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसे आगे बढ़ते हैं।