Cricket Image for 4 सबसे छोटे खिलाड़ी जो होंगे मिनी ऑक्शन का हिस्सा, एक की उम्र 15 साल (Shaik Rasheed)
Youngest Players in IPL: आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है। आगामी आईपीएल सीजन में भी युवाओं को अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा। मिली ऑक्शन के लिए कुल 405 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं और आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 सबसे युवा खिलाड़ियों के नाम जो ऑक्शन टेबल पर उपलब्ध रहेंगे।
शेख रशीद (Shaik Rasheed)
18 वर्षीय शेख रशीद उन युवाओं में से एक हैं जो आईपीएल मिनी ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे। आंध्र प्रदेश के इस खिलाड़ी ने बीते समय में कई बार अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। हाल ही में वह भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वाड का हिस्सा भी थे। इसके अलावा रशीद ACC अंडर 19 एशिया कप 2021 में भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रशीद ने 108 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए थे।


