Advertisement

प्रवीण तांबे IPL में बिकने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने, कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा

20 दिसंबर,नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की नीलामी गुरुवार (19 दिसंबर) को कोलकाता में हुई। जिसें सभी टीमों ने मिलकर करीब 140 करोड़ रुपये खर्च किए औऱ कुल 62 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 29 विदेशी खिलाड़ी...

Advertisement
Pravin Tambe
Pravin Tambe (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 20, 2019 • 12:23 PM

20 दिसंबर,नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की नीलामी गुरुवार (19 दिसंबर) को कोलकाता में हुई। जिसें सभी टीमों ने मिलकर करीब 140 करोड़ रुपये खर्च किए औऱ कुल 62 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 29 विदेशी खिलाड़ी हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 20, 2019 • 12:23 PM

इस नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को सबसे ज्यादा 15.50 करोड़ रुपये खर्चकर खरीदा। वहीं 48 साल से स्पिनर प्रवीण तांबे को भी खरीदकर केकेआर ने सुर्खियां बटोरी। शाहरुख की टीम ने तांबे को सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा। 

Trending

इसके साथ ही वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में बिकने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। 

प्रवीण ने 42 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्य किया था इसके बाद वह गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का भी हिस्सा रहे। 2017 में हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे,लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 

प्रवीण ने अब तक कुल 33 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 28 विकेट लिए।

Advertisement

Advertisement