Advertisement
Advertisement
Advertisement

सेमीफाइनल का श्राप दूर, अब देख लो World Cup Final में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारतीय टीम चौथी बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली है। इस मेगा इवेंट के फाइनल में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

Advertisement
सेमीफाइनल का श्राप दूर, अब देख लो World Cup Final में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
सेमीफाइनल का श्राप दूर, अब देख लो World Cup Final में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड (Rohit And Virat)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 18, 2023 • 11:14 AM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड के बीच अपने सेमीफाइनल के श्राप को दूर किया है। आपको बता दें कि इंडियन टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप से पहले सात बार ओडीआई वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था जिसमें से उन्हें 4 बार हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, तो आइए अब आखिरी पड़ाव यानी फाइनल के महामुकाबले से पहले एक बार जान लेते हैं कि अब तक ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम का कैसा रिकॉर्ड रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 18, 2023 • 11:14 AM

भारतीय फैंस वर्ल्ड कप फाइनल में इंडियन टीम का रिकॉर्ड देखकर काफी खुश होने वाले हैं क्योंकि इंडियन टीम के ये आंकड़ें खास हैं। दरअसल, ब्लू आर्मी ने मौजूदा वर्ल्ड कप से पहले अब तक कुल 3 ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं जिसमें से उन्होंने दो बार जीत हासिल की है।

Trending

भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप फाइनल साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जिसमें कप्तान कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर विजेता बनी थी। इसके बाद साल 2003 में इंडियन टीम ने दोबारा इस बड़े इवेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इसके बाद साल 2011 में एक बार फिर इंडियन टीम का वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का इंतजार खत्म हुआ जिसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लीडरशिप में इंडियन टीम ने श्रीलंका को हराकर विश्व विजेता की ट्रॉफी उठाई थी। इंडियन टीम के पास एक बार फिर यही कारनामा कर दिखाने का मौका है। ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि 19 नवंबर को भारतीय टीम का ये रिकॉर्ड और भी बेहतर हो जाए और वो चैंपियन बने।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, और प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया - ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस, और एलेक्स कैरी।

Advertisement

Advertisement