4th Test: शुभमन गिल के शतक के बाद विराट कोहली ने खेली शानदार पारी, तीसरा दिन रहा टीम इंडिया के नाम (Image Source: Google)
India vs Australia Day 3: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी 191 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली (59) औऱ रविंद्र जडेजा (16) नाबाद पवेलियन लौटे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मैथ्यू कुहेनमन, टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट हासिल किया था।
शुभमन गिल का शानदार शतक
तीसरे दिन भारत की टीम बिना किसी नुकसान के 36 रन से आगे खेलने उतरी। रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। रोहित के पवेलियन लौटने के बाद गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। रोहित ने 35 रन और पुजारा ने 42 रन की पारी खेली।