वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 14562 रन बनाने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज के नाम टी-20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी दर्ज है। आईपीएल टीम RCB से खेलते हुए पुणे वॉरीयर्स इंडिया के खिलाफ क्रिस गेल ने 175 रनों की पारी खेली थी। वैसे तो क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड का टूटना तकरीबन नामुमकिन लगता है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रिेस गेल के 175 रनों के स्कोर को तोड़ने का माददा रखते हैं।
एरोन फिंच: ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरोन फिंच टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। एरोन फिंच का टी-20 क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 172 रनों का है। 145.53 की स्ट्राइक रेट के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2686 रन बनाने वाला ये बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।



