आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024(ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए खिताब जीत लिया। भारत ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। इस पूरे वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। वैसे इस वर्ल्ड कप में गेंदबाजों का ज्यादा दबदबा रहा। तो हम आपको उन 5 गेंदबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है।
फजलहक फारूकी
इस लिस्ट में अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी पायी है। अफगानिस्तान की तरफ उनका प्रदर्शन भी पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा। हालांकि उनकी टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी। फारूकी ने इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेले और 6.31 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 17 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 9 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।