राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का पहला सीजन दिवगंत क्रिकेटर शेन वार्न की कप्तानी में अपने नाम किया था। इसके बाद से टीम अभी तक दूसरी बार चैंपियन नहीं बन पायी है। अतीत में, आरआर को नई टैलेंट्स को मौका देने के लिए जाना जाता था लेकिन अब चीजें बदल गई हैं और आरआर को सुपरस्टार खिलाड़ियों पर बड़ा खर्च करने में कोई आपत्ति नहीं है। 2008 से कई विदेशी स्टार खिलाड़ियों ने आरआर को रिप्रेजेंट किया। हालांकि वहीं कुछ विदेशी क्रिकेटर ऐसे भी रहे जिन्हें राजस्थान द्वारा रिलीज किए जाने के बाद कभी भी आईपीएल डील नहीं मिली। हम आपको ऐसे ही 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
1. सोहेल तनवीर
इस लिस्ट में पहले स्थान पर सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। पाकिस्तान के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तनवीर पहले पर्पल कैप विजेता थे। तनवीर ने 2009 में अपनी डील खो दी क्योंकि बीसीसीआई ने मुंबई हमलों के बाद तनावपूर्ण माहौल के परिणामस्वरूप पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने से बैन कर दिया। सोहेल ने आईपीएल में 11 मैच खेले और 6.46 के इकॉनमी रेट से 22 विकेट चटकाए।