5 खिलाड़ी जिन्होंने 2010 से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2024 में भी खेल रहे हैं टेस्ट
हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2010 से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2024 में भी टेस्ट खेल रहे हैं।
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि टेस्ट क्रिकेट खेल का अल्टीमेट फॉर्मेट है। कई खिलाड़ी अपने देश के लिए टेस्ट खेलने का सपना देखते हैं, लेकिन रेड-बॉल टीम में जगह बनाना मुश्किल है क्योंकि टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए किसी को शानदार स्किल्स की आवश्यकता होती है। टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद वहां टिके रहना और भी मुश्किल है। तो हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2010 से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2024 में भी टेस्ट खेल रहे हैं।
1. टिम साउदी
Trending
इस लिस्ट में शामिल होने वाले SENA देशों के एकमात्र खिलाड़ी टिम साउदी (Tim Southee) हैं। वह 35 साल की उम्र में न्यूज़ीलैंड के वर्तमान टेस्ट कप्तान हैं। इस तेज गेंदबाज ने मार्च 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अभी भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज साउदी के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 100 मैच खेले है और 29.62 की औसत से 380 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 15 बार और 10 विकेट हॉल एक बार लिया है।
2. मुश्फिकुर रहीम
इस लिस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने भी अपनी जगह बनाने में सफलता पायी है। यह विकेटकीपर जल्द ही टेस्ट में दो दशक पूरे कर लेगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2005 में डेब्यू किया था और वह पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। 37 साल के मुश्फिकुर ने अभी तक बांग्लादेश के लिए खेले 88 मैच में 37.84 की औसत से 5676 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 10 शतक, 3 दोहरे शतक और 27 अर्धशतक दर्ज है।
3. एंजेलो मैथ्यूज
अनुभवी श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था, जबकि उनका आखिरी टेस्ट इसी साल अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ था। 37 साल के मैथ्यूज ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 109 मैच खेले हैं और 45.56 की औसत से 7608 रन अपने नाम किये है। टेस्ट में मैथ्यूज ने 16 शतक, एक दोहरा शतक और 41 अर्धशतक जड़े है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 54.06 की औसत से 33 विकेट चटकाए है।
4. शाकिब अल हसन
इस लिस्ट में एक और अनुभवी बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। अनुभवी ऑलराउंडर ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और अभी भी इस फॉर्मेट में बांग्लादेश को रिप्रेजेंट कर रहे है। 37 साल के शाकिब ने बांग्लादेश के लिए खेले अभी तक 67 टेस्ट मैच में 38.84 की औसत से 4505 रन बनाये है। शाकिब के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक, एक दोहरा शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 31.16 की औसत से 237 विकेट हासिल किये है। इस दौरान उन्होंने 19 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार 10 विकेट हॉल लिए है।
5. केमार रोच
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2009 में की थी। तेज गेंदबाज होने के बावजूद रोच ने अपने शरीर का ख्याल रखा है और 2024 में भी टेस्ट खेल रहे हैं। वो इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का हिस्सा है।