जब इस साल 22 मार्च को आईपीएल में रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करेंगे तो एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड बनाएंगे। कई ऐसे दिग्गज हैं जो ढेरों इंटरनेशनल खेलने के बावजूद कभी आईपीएल टीम के कप्तान न बन पाए पर रजत तो सिर्फ 4 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद ही आईपीएल कप्तान बन गए। वैसे ये, अभी भी, नया आईपीएल रिकॉर्ड नहीं होगा क्योंकि रिकॉर्ड तो नितीश राणा के नाम है जो सिर्फ 3 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद ही कप्तान बन गए थे।
इस रिकॉर्ड की और चर्चा से पहले रजत के कप्तान बनने की बात करते हैं। रजत पाटीदार सिर्फ 2021 से आरसीबी के साथ हैं पर इन कुछ साल में ही उनके ख़ास खिलाड़ियों में से एक बन गए। विराट कोहली जैसे सीनियर के, उनकी कप्तानी में खेलने को, रजत के प्रोफ़ाइल में हमेशा एक ख़ास जिक्र मिलेगा। आरसीबी के लिए कप्तान बदलने की नौबत इसलिए आई क्योंकि टीम ने अपने 2022 से 2024 तक के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को रिटेन नहीं किया। कुछ ख़ास फैक्ट :
* रजत पाटीदार आरसीबी के 8वें कप्तान।