आईपीएल 2023 के बाद भारतीय टीम को सीधा इंग्लैंड के लिए उड़ान भरनी है जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। 7 जून को होने वाले इस महामुकाबले का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। इस फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है ऐसे में अब तक फैंस ने दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का भी अंदाज़ा लगा लिया है। हालांकि, इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के सामने पांच ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब उन्हें जल्द से जल्द तलाशना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सी चीजें हैं जिनको लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को क्लीयर होना जरूरी है।
5- तेज़ गेंदबाज या स्पिनर्स, किस पर जताएं भरोसा?
इंग्लैंड में आमतौर पर स्विंग और सीम के अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय टीम के सामने एक परेशानी ये है कि वो कितने स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरें क्योंकि हाल ही में भारत में खेली गई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ खेली थी और उसका नतीजा आप सभी ने देखा। लेकिन यहां पर फाइनल मुकाबला है और इंग्लैंड की परिस्थितियां हैं ऐसे में रोहित एंड कंपनी को ये फैसला लेना है कि वो सिर्फ रविंद्र जडेजा के साथ जाएं या जडेजा अश्विन के साथ जाकर तीन पेसर मैदान पर उतारें।