WTC 2023 क्यों हारी इंडियन टीम, ये हैं 5 सबसे बड़े कारण; रोहित शर्मा ने की गलती (Image Source: Google)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप के फाइनल में रविवार (11 जून) को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। साल 2013 के बाद से भारतीय टीम अब तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित की सेना से ऐसी क्या गलती हुई जिसका खामियाजा हमें ट्रॉफी गंवाकर चुकाना पड़ा। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
तैयारी में कमी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की तैयारी पूर्ण नहीं थी। कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल हारने के बाद कहा कि हमें बड़े मुकाबले से पहले तैयारियों के लिए 20-25 दिनों का समय चाहिए था। ऐसे में यह साफ है कि भारतीय टीम अधूरी तैयारियों के साथ ओवल के ग्राउंड पर उतरा था।