Advertisement

WTC फाइनल 2023 क्यों हारी इंडियन टीम, ये हैं 5 सबसे बड़े कारण; रोहित शर्मा ने की गलती

वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप के फाइनल में रविवार (11 जून) को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

Advertisement
WTC 2023 क्यों हारी इंडियन टीम, ये हैं 5 सबसे बड़े कारण; रोहित शर्मा ने की गलती
WTC 2023 क्यों हारी इंडियन टीम, ये हैं 5 सबसे बड़े कारण; रोहित शर्मा ने की गलती (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 12, 2023 • 12:08 PM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप के फाइनल में रविवार (11 जून) को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। साल 2013 के बाद से भारतीय टीम अब तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित की सेना से ऐसी क्या गलती हुई जिसका खामियाजा हमें ट्रॉफी गंवाकर चुकाना पड़ा। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 12, 2023 • 12:08 PM

तैयारी में कमी 

Trending

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की तैयारी पूर्ण नहीं थी। कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल हारने के बाद कहा कि हमें बड़े मुकाबले से पहले तैयारियों के लिए 20-25 दिनों का समय चाहिए था। ऐसे में यह साफ है कि भारतीय टीम अधूरी तैयारियों के साथ ओवल के ग्राउंड पर उतरा था।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार अभ्यास कर रही थी, वहीं भारतीय खिलाड़ी WTC फाइनल से पहले घरेलू टूर्नामेंट आईपीएल में अपना दम दिखा रहे थे।

कंडीशन को समझने में चूक

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। हिटमैन का मानना था कि हरी पिच पर गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उन्हें पूरी तरह गलत साबित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ और हेड ने शतक जड़ा जिसके बाद भारतीय टीम का गेम में वापस आना पूरी तरह मुश्किल हो गया। कंडीशन को ना समझ पाना भारतीय टीम की हार का बड़ा कारण है।

सेलेक्शन में कंफ्यूजन

भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन के सेलेक्शन में भी पूरी तरह कंफ्यूज दिखी। ओवल की हरी पिच को देखकर रोहित की सेना ने 4 पेसर मैदान पर उतारने का फैसला किया जिसके कारण टीम के बेस्ट बॉलर रविचंद्रन अश्विन को बेंच पर बैठना पड़ा। आईपीएल में पूरी तरह फ्लॉप रहे उमेश यादव को टीम में जगह मिली जो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया स्पिनर नाथन लियोन ने पूरे मैच में 5 विकेट झटके।

बल्लेबाज़ों का फ्लॉप होना

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय बल्लेबाज़ों ने काफी निराश किया। अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतकीय पारी तक नहीं खेल सका। रोहित शर्मा (15) (43), शुभमन गिल (13) (18), चेतेश्वर पुजारा (14) (27), विराट कोहली (14) (49), और श्रीकर भरत (05) (23) सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे।

गेंदबाज़ों का कमजोर प्रदर्शन

Also Read: किस्से क्रिकेट के

ओवल की हरी पिच पर टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन WTC फाइनल के पहले दिन भारतीय गेंदबाज़ सिर्फ 3 विकेट ही चटका सके। जहां ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में भारतीय टीम ने 469 रन लुटाए, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 296 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय गेंदबाज़ों का कमजोर प्रदर्शन टीम की हार का बड़ा कारण है।

Advertisement

Advertisement