14 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें वनडे में मेजबान साउथ अफ्रीका को 73 रनों से हरा दिया। पिछले 25 साल में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर यह भारत की पहली सीरीज जीत है। कोहली एंड कंपनी ने भले ही वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया, लेकिन इस दौरान उनकी एक बहुत बड़ी कमजोरी भी दिखाई पड़ी। टीम इंडिया शानदार शुरुआत के बाद आखिरी के 10 रन बनाने में नाकाम साबित हुई है। आइए जानते हैं अंतिम ओवरों में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के 5 कारण।
धोनी का 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करना
धोनी खुद के सेट करने में थोड़ा समय लेते हैं। यानी अगर धोनी पांड्या से पहले बल्लेबाजी करने आएगें तो उनको ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने को मिलेंगी और वह पारी को संभालने के साथ-साथ बड़े शॉट्स भी खेलेंगे। जिससे यकीनन भारत को फायदा मिलेगा। इसके अलावा धोनी की जगह अब किसी और किसी खिलाड़ी को फिनिशर की भूमिका निभानी होगी।



