T20 WC: टॉप 5 रिकॉर्ड जिनका टूटना लगभग तय, 2 हिटमैन करेंगे अपने नाम
इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। टी-20 वर्ल्ड के आठवें एडिशन में कई रिकॉर्ड टूटने लगभग तय हैं।
'रिकॉर्ड तो बनते ही हैं टूटने के लिए' यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे टी-20 वर्ल्ड कप के उन टॉप 5 रिकॉर्ड के बारे में जो इस साल आठवें एडिशन में टूटने लगभग तय नज़र आ रहे हैं।
सबसे ज्यादा रन (Mahela Jayawardene)
Trending
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने के नाम हैं। इस दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज़ ने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं। इस साल महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा(847) या विराट कोहली(845 रन) अपने नाम कर सकते हैं।
एक एडिशन(टी-20 वर्ल्ड कप) में सबसे ज्यादा रन
इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने साल 2014 में 6 मुकाबले खेलते हुए कुल 319 रन जड़े थे। यह रिकॉर्ड भी खतरे में रहने वाला है। दरअसल, रोहित शर्मा, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज़ इस साल यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन
यह रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है। विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 21 मुकाबलों में 10 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। यह रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा अपने नाम कर सकते है। रोहित टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 8 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वह सलामी बल्लेबाज़ी करते हैं ऐसे में यह रिकॉर्ड उनके नाम हो सकता है।
एक एडिशन (टी-20 वर्ल्ड कप) में सबसे ज्यादा विकेट
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसंरगा ने पिछले वर्ल्ड कप (2021) में 8 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था, लेकिन इस साल उनका रिकॉर्ड टूटने की पूरी संभावना नज़र आ रही है। ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप होने वाला है और हरी पिचों पर तेज गेंदबाज़़ों को खूब मदद मिलेगी, ऐसे में जोस हेजलवुड या कगिसो रबाडा एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड जीत सकते हैं।
सबसे ज्यादा कैच
Also Read: Live Cricket Scorecard
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड मिस्टर 360 एबी डी विलियर्स के नाम हैं। एबी ने वर्ल्ड कप में कुल 23 कैच लपके हैं, लेकिन इस साल यह रिकॉर्ड भी टूटने की कगार पर है। मार्टिन गप्टिल(19) और डेविड वॉर्नर(18) इस रिकॉर्ड के बेहद ही करीब हैं।