रविंद्र जडेजा के कारण अंपायर ने भारतीय टीम पर 5 रन की पेनल्टी ठोक दी, जानिए आखिर क्यों ?
17 जनवरी। शिखर धवन 96, विराट कोहली 78 और केएल राहुल 80 रनों की तेज रनों की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे वनडे में 341 रनों का लक्ष्य रखा। धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के
17 जनवरी। शिखर धवन 96, विराट कोहली 78 और केएल राहुल 80 रनों की तेज रनों की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे वनडे में 341 रनों का लक्ष्य रखा। धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली औऱ धवन ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। भारत की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन बना पाने में सफल रही।
शिखर धवन 96 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा विराट कोहली 78 रन बनाकर एक बार फिर जम्पा का शिकार हुए। 5वीं दफा एडम जम्पा ने कोहली को वनडे में आउट किया। कोहली और धवन के आउट होने के बाद कुछ पल के लिए भारत की पारी लड़खड़ाई।
Trending
कोहली 276 रन के स्कोर पर आउट हुए तो वहीं 280 रन स्कोर पर मनीष पांडे आउट हुए। ऐसा लगा कि भारतीय टीम फिर से पारी के अंत में 10 से 20 रन कम बना पाएगी लेकिन दूसरे छोर से केएल राहुल और जडेजा ने तेजी से रन बनाए और आखिरी 4 ओवर में रन बटोरकर भारत के स्कोर को रनों पर पहुंचा दिया।
केएल राहुल 52 गेंद पर 80 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं जडेजा ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जम्पा ने 3 विकेट और केन रिचर्ड्सन ने 2 विकेट चटकाए। केएल राहुल रन आउट हुए।
आपको बता दें कि बल्लेबाजी के दौरान रविंद्र जडेजा के द्वारा डेंजर एरिया में दौड़ने के कारण अंपायर ने भारतीय टीम पर 5 रन की पेनल्टी ठोक दी। यानि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पारी 5 रन के साथ शुरू करेगी।