श्रीलंका पर जीत के साथ बांग्लादेश ने भी बनाए कई हैरत भरे रिकॉर्ड
29 फरवरी, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया कप टी- 20 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 23 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने एशिया कप में दूसरी जीत दर्ज कर ली है। कल हुए मैच में बांग्लादेश ने
29 फरवरी, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया कप टी- 20 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 23 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने एशिया कप में दूसरी जीत दर्ज कर ली है। कल हुए मैच में बांग्लादेश ने जिस तरह से श्रीलंका को पटखनी दी है उससे बांग्लादेश एक बार फिर से दूसरी टीमों को कड़ी चुनौती देने वाला है।
अब बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ 2 मार्च को मैदान पर उतरेगा लेकिन उस मैच में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के ऊपर मिली जीत के आत्मविश्वास को पाकिस्तान वाले मैच में भूनाना चाहेगी।
Trending
लेकिन बांग्लादेश का पलड़ा अचानक से एशिया कप में भारी क्यों हो गया है इसका सबूत यहां हैं क्योंकि कल हुए मैच में बांग्लादेश की टीम ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाकर टी- 20 क्रिकेट में अपने आधिपत्य की घोषणा कर दी है। एक नजर बांग्लादेश ने टी- 20 में कौन – कौन से रिकॉर्ड बनाए..
# श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश के दोनों ओपनरों को कोई रन बनाए बिना पवेलियन पहुंचा दिया । टी- 20 क्रिकेट में श्रीलंका की टीम ने ऐसा कारनामा दूसरी दफा किया जब विरोधी टीमों के दोनों अपनरों को कोई रन बनाए बिना ही पवेलियन पहुंच दिया हो। इससे पहले श्रीलंका की टीम ने साल 2014 में नीदरलैंड्स के खिलाफ किया था जब स्वैर्त और स्टेफेन मयबुर्ग को पवेलिन की राह चलता किया था।
# श्रीलंका के नुवान कुलसेकरा ने टी- 20 क्रिकेट में पहले 6 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 30 विकेट अपने करियर में चटका चुके हैं जो किसी भी गेंदबाज के द्वारा पहले 6 ओवर में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस हैरत भरे लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट बॉर्ड हैं जिन्होंने 29 विकेट चटकाए हैं।
# बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147/7 का स्कोर खड़ा किया जो टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक टीम स्कोर खड़ा किया। इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए चिट्टागोंग में 2014 में बांग्लादेश ने 120/10 का स्कोर खड़ा किया था।
# श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज शब्बीर रहमान ने पहले 6 ओवर में 35 रन जोड़े जो पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले आफताब अहमद ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में 36 रन जोड़े थे।
# नुवान कुलसेकरा ने कल बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लिए। टी- 20 क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए इतना रन खर्च करने का किसी भी श्रीलंकन गेंदबाज के द्वारा ऐसा वाक्या पहली बार हुआ है।
# श्रीलंकन गेंदबाज दुशमंथा चमीरा ने कल बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जो टी- 20 क्रिकेट में दुशमंथा चमीरा का सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है।