Advertisement

टेम्बा बावुमा ने कप्तानी में बना डाला अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे कप्तान बने

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने केपटाउन में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम

Advertisement
टेम्बा बावुमा ने कप्तानी में बना डाला अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे क
टेम्बा बावुमा ने कप्तानी में बना डाला अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे क (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2025 • 09:19 AM

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने केपटाउन में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में क्वालीफाई कर चुकी साउथ अफ्रीका की यह लगातार सातवीं टेस्ट जीत है। इस जीत के साथ ही टेम्बा बावुमा के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2025 • 09:19 AM

बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का यह नौंवा टेस्ट मैच था, जिसमें आठवीं जीत मिली है। बावुमा दुनिया के चौथे औऱ साउथ अफ्रीका के पहले कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में पहले नौ टेस्ट मैचों में टीम आठ में जीती है। उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 88.88% रहा है। इंग्लैंड के पर्सी चैपमैन, जिन्होंने अपने पहले नौ टेस्टों में से सभी में जीत हासिल की थी, और ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रांग और लिंडसे हैसेट ने भी कप्तान के रूप में अपने पहले नौ टेस्टों में से आठ में जीत हासिल की थी।

Trending

बता दें कि यह दूसरी बार है जब साउथ अफ्रीका ने लगातार सात या उससे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। इससे पहले मार्च 2002 से अगस्त 2003 तक साउथ अफ्रीका ने लगातार नौ टेस्ट मैच जीते थे। 

पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में बावुमा का प्रदर्शन शानदार रहा औऱ उन्होंने टीम के लिए रयान रिकेल्टन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए। 3 पारियों में उनके बल्ले से 177 रन निकले, जिसमें केपटाउन टेस्ट की पहली पारी का शतक भी शामिल है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि फरवरी 2023 में डीन एल्गर की जगह बावुमा नए कप्तान बने थे। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन जीत. श्रीलंका के खिलाफ दो जीत, पाकिस्तान के खिलाफ दो जीत औऱ भारत के खिलाफ एक जीत मिली। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश से बाधित एक टेस्ट ड्रॉ रहा। 

Advertisement

Advertisement