रोहित शर्मा ने छक्के जमाने के मामले में तोड़ दिया क्रिस गेल का रिकॉर्ड, ऐसा धमाका करने में बने नंबर वन
15 जनवरी। रोहित शर्मा दूसरे वनडे में अर्धशतक से चुक गए और 43 रन बनाकर आउट हुए। अपने 43 रन की पारी में रोहित शर्मा ने 52 गेंद का सामना किया और 2 चौके और 2 छक्के जमाए। स्कोरकार्ड भले ही रोहित
15 जनवरी। रोहित शर्मा दूसरे वनडे में अर्धशतक से चुक गए और 43 रन बनाकर आउट हुए। अपने 43 रन की पारी में रोहित शर्मा ने 52 गेंद का सामना किया और 2 चौके और 2 छक्के जमाए। स्कोरकार्ड
भले ही रोहित शर्मा आउट हो गए लेकिन अपनी पारी में 2 छक्के जमाकर रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है।
Trending
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 89 छक्के जमा लिए हैं। रोहित शर्मा किसी एक टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 88 छक्के जमाए हैं।
आपको बता दें कि दूसरे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 299 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के 2 विकेट अबतक आउट हो चुके हैं।
89th SIX for Rohit Sharma against Australia in International cricket; the most by any player against a single opposition.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 15, 2019
Chris Gayle has hit 88 International sixes against England. #AUSvIND