हेटमायेर ने तूफानी बल्लेबाजी कर बांग्लादेशी गेंदबाजों की करी जमकर धुनाई, बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य
17 जून। वेस्टइंडीज ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा है। द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज ने शाई होप, इविन लुइस तथा शिमरन हेटमायेर...
17 जून। वेस्टइंडीज ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा है।
द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज ने शाई होप, इविन लुइस तथा शिमरन हेटमायेर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए।
होप ने 121 गेंदों पर 96 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। लुइस ने 67 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। हेटमायेर ने तूफानी अंदाज में 26 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाए।
बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन-तीन विकेट लिए। शाकिब अल हसन को दो सफलताएं मिलीं।
Trending
A 25-ball fifty for Shimron Hatmyer - the second fastest World Cup fifty by a Windies batsman #CWC19 #WIvBAN pic.twitter.com/r8hyDD3Q8G
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 17, 2019