Ravichandran Ashwin Slams Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में एक घटना ने सबका ध्यान खींचा, जब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने गेंदबाज़ की अपील वापस ले ली। ये बात पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बिल्कुल रास नहीं आई और उन्होंने पंत पर खुलकर नाराज़गी जताई। अश्विन ने कप्तानी को लेकर एक बड़ी बात भी कह डाली, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए IPL 2025 के आखिरी लीग मैच में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए गेंदबाज़ी कर रहे दिग्वेश राठी ने 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर RCB के कप्तान जितेश शर्मा को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मांकड कर दिया था। लेकिन ठीक उसके बाद कप्तान रिषभ पंत ने अपील वापस ले ली।
VIDEO:
Rishabh pant : I will take back the appeal
mdash UPSC (upsc_India_) May 27, 2025
Such A great gesture by Rishabh pantRCBvsLSG RishabhPant Jiteshsharma ViratKohli digveshrathi pic.twitter.com/L82wbqtJ0A