Kane Williamson का कैच पकड़ लखपति बन गया फैन, इनाम में मिलेंगे पूरे इतने लाख रुपये
SA20 के तीसरे सीजन के दूसरे मुकाबले के दौरान एक फैन लखपति बन गया। दरअसल, इस फैन ने केन विलियमसन का एक हाथ से कैच पकड़ा था जिसका उन्हें बड़ा इनाम मिला।
साउथ अफ्रीका में SA20 का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार, 10 जनवरी को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच किंग्समीड स्टेडियम, डरबन में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान केन विलियमसन ने 60 रनों की शानदार पारी खेली जिसके बीच एक फैन ने उनका एक हाथ से बवाल कैच पकड़कर खुद को लखपति बना लिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना डरबन सुपर जायंट्स की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए ये ओवर ईथन बॉश करने आए थे जिसकी तीसरी बॉल पर केन ने डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया।
Trending
केन विलियमसन का ये शॉट बेहद कमाल था जो कि सीधा स्टेडियम में मैच इन्जॉय करने आए फैंस के बीच गया। यहां पर ही करिश्मा हुआ। दरअसल, इन फैंस में से एक ने केन विलियमसन के बैट से निकला बॉल हवा में एक हाथ से पकड़ लिया जिसके लिए अब उन्हें इनाम के तौर पर पूरे 2 मिलियन साउथ अफ्रीकी रेंड का हिस्सा मिलने वाला है।
You’ll want to stick around to the end for this one…
— Betway SA20 (@SA20_League) January 10, 2025
We’ve got another @Betway_za Catch 2 Million WINNER! #BetwaySA20 #DSGvPC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/hDYH4HKYVs
गौरतलब है कि ये इनाम की राशि भारत के रुपये में 90 लाख रुपये (90,14,056 रुपये) से भी ज्यादा है। यही वजह है वो फैन भी केन विलियमसन का कैच पकड़कर हदपार खुश नज़र आया। गौरतलब है कि इस सीजन ऐसा तीसरी बार देखने को मिला है। इससे पहले SA20 2025 के सीजन के पहले मैच के दौरान भी एक फैन ने ऐसे ही डेवाल्ड ब्रेविस का कैच पकड़ा था जिसके बाद वो भी लखपति बन गया। इतना ही नहीं, डरबन और प्रिटोरिया के बीच हुए दूसरे मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही एक और नज़ारा देखने को मिला था। जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
And another @Betway_za Catch 2 Million winner! #BetwaySA20 #DSGvPC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/RHd4Uah7hl
— Betway SA20 (@SA20_League) January 10, 2025
डरबन ने प्रिटोरिया को हराकर जीता रोमांचक मैच
बात करें अगर इस मुकाबले की तो किंग्समीड में हुए मैच में होम टीम डरबन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने केन विलियमसन (60*), वियान मुल्डर (45*) और ब्राइस पार्सन्स (47) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में प्रिटोरिया के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ (89) और विल जैक्स (64) ने तूफानी पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलवाई। लेकिन उनके आउट होने के बाद प्रिटोरिया की टीम बिखर गई और वो 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना पाए और 2 रनों से ये रोमांचक मैच गंवा बैठे।