चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने तूफानी अर्धशतक जड़कर आईपीएल में शानदार वापसी की। रैना ने शानदार वापसी करते हुए 36 गेंदों में 4 छक्कों और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
रैना के आईपीएल करियर का यह 39वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रैना की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीएसके का एक फैन उनकी आरती उतारते हुए नजर आ रहा है।
इस वायरल वीडियो में फैन रैना का अर्द्धशतक पूरा होने के बाद अपने टीवी के सामने खड़े होकर उनकी आरती उतारते हुए नजर आ रहा है। ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और फैंस इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
Every CSK Fan to Raina pic.twitter.com/kkXI4hcNzx
— MSDian™ (@Ashwin_tweetz) April 10, 2021