भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में India C की अगुवाई कर रहे हैं और अनंतपुर में खेले जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे मैच में उनके लिए फैंस की दीवानगी देखने को मिली है।
दरअसल, India C और India D के बीच रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम (Rural Development Trust Stadium) में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक नन्हा फैन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर सीधा मैदान में घुस आया और फिर उस नन्हें फैन ने ऋतुराज गायकवाड़ के करीब पहुंचकर उनके पैर छूए। आपको बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब किसी फैंस ने गायकवाड़ के पैर छूकर उनके लिए प्यार दिखाया हो। हाल ही में जब ऋतुराज MPL 2024 में खेल रहे थे तब भी ऐसा ही देखने को मिला था।
Craze for StarBoy Ruturaj Gaikwad !!pic.twitter.com/Rfh1J3fdZa
— CSK Love (@Vivek_Kumar019) September 6, 2024
गौरतलब है कि बीते समय में गायकवाड़ ने घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाकर काफी नाम कमाया है। आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और वो अब CSK की कप्तानी भी कर रहे हैं। यही वजह है अब उनके चाहने वालों में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये भी जान लीजिए कि ऋतुराज भारतीय टीम के लिए अब तक 6 वनडे और 23 टी20 मैच खेल चुके हैं।
A fan touched the feet of Captain Ruturaj Gaikwad during the Duleep Trophy match.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 6, 2024
- The Craze for Rutu...!!!!! pic.twitter.com/YgRjI9OHII