11 अक्टूबर। विराट कोहली के दमदार शतक ने भारतीय टीम को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। मेजबान टीम ने लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं। कप्तान कोहली 104 और अजिंक्य रहाणे 58 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। यह कोहली के करियर का 26वां टेस्ट शतक है।
Players scoring a ton in 50th Test as a captain:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 11, 2019
Stephen Fleming
Alastair Cook
Steve Waugh
VIRAT KOHLI*#INDvsSA
भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहतरीन रही। कोहली और रहाणे ने तीन विकेट पर 273 रनों ने आगे खेलना शुरू किया और मेहमान टीम के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
कोहली ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और कई आक्रामक शॉट भी लगाए, जबकि रहाणे ने एक-दो रन निकालकर उनका साथ निभाया। जल्द ही रहाणे ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।