एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान एक गज़ब का नज़ारा देखने को मिला जब एक पाकिस्तानी फैन ने अपनी टीम को हारता देखकर पाकिस्तानी किट के ऊपर से इंडियन जर्सी पहन ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय फैंस इस पाक फैन के मज़े लेते दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही इस पाकिस्तानी फैन को मैच के आखिरी पलों में पाकिस्तान की हार दिखने लगती है तो ये फटाफट से इंडियन जर्सी निकालता है और तुरंत पाकिस्तानी किट के ऊपर से नीली जर्सी पहनकर नाचने लगता है। इस मज़ेदार घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन ओपनर साहिबजादा फरहान और शाहीन अफरीदी को छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक ना सका। फरहान ने आउट होने से पहले 44 गेंदों में 40 रन बनाए। जबकि शाहीन अफरीदी ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 4 छक्कों की मदद से 16 गेंदों में 33 रन बनाए। वहीं, फखऱ जमान ने 17 रनों का योगदान दिया। गिरते पड़ते पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 127 रन ही बना पाई।