मैं केला बेचता हूं, सबसे बुद्धिमान क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक है- शोएब अख्तर
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस बीच हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर संग जमकर मस्ती की और उनसे एक से बढ़कर एक मजेदार सवाल पूछे।
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस बीच हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर संग जमकर मस्ती की और उनसे एक से बढ़कर एक मजेदार सवाल पूछे। जाने-माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान हभरजन ने शोएब से सवाल पूछे।
इन सवालों को पूछने से पहले हरभजन ने शोएब के सामने एक शर्त रखी। हरभजन ने अपनी शर्त में शोएब अख्तर से कहा कि उन्हें हर सवाल का गलत जवाब देना है।
Trending
हरभजन सिंह ने शोएब से पूछा, 'आप जीवन जीने के लिए क्या काम करते हैं? इसके सवाल में गलत जवाब देते हुए शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं केले बेचता हूं।' हरभजन सिंह ने अगला सवाल पूछा, 'भारत से ऐसा कौन सा क्रिकेटर है जिसे आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं? इस सवाल का गलत जवाब देते हुए अख्तर ने लक्ष्मीपति बालाजी का नाम लिया।
हरभजन सिंह ने जब उनसे पूछा कि वो बालाजी को क्यों पसंद नहीं करते तब शोएब अख्तर ने कहा, 'उन्होंने मुझे 2 बार छक्का मारा है।' सवाल नंबर 3- किस कप्तान की कप्तानी में खेलकर आपको मजा आया? शोएब अख्तर- इंजमाम उल हक। सवाल नंबर 4- सबसे बुद्धिमान क्रिकेटर जिनसे आप मिले हैं? शोएब अख्तर- अब्दुल रज्जाक
सवाल नंबर 5- किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में आपको मुश्किल हुई? शोएब अख्तर- सौरव गांगुली। बता दें कि शोएब अख्तर की गिनती विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है। शोएब अख्तर के नाम विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फैंकने का रिकॉर्ड है। वहीं हरभजन सिंह की बात करें तो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर भज्जी ने अब तक क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।