Exam में हर सवाल के जवाब में लिखा 'थाला' धोनी के स्टूडेंट फैन को स्कूल ने किया सस्पेंड
एमएस धोनी के फैन दुनियाभर में मौजूद हैं और माही की दीवानगी बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक में देखने को मिलती है। लेकिन इस समय एक ऐसी घटना देखने को मिली है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली हो लेकिन उनकी लोकप्रियता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। धोनी की लोकप्रियता कम होने के बजाय और बढ़ी है और इस कद्र बढ़ी है कि जिसकी कोई हद नहीं है।
दरअसल, हुआ ये है कि दिल्ली में एक छात्र ने गणित की परीक्षा में प्रत्येक सवाल के जवाब में 'थाला' लिख दिया और इसका इस छात्र को खामियाजा भी भुगतना पड़ा क्योंकि इसे स्कूल से निलंबित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गजोधर नाम का ये लड़का एमएस धोनी का प्रशंसक है और धोनी के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया। हालांकि, गजोधर के इस रवैय्ये के कारण उसे निलंबित कर दिया गया।
Trending
एक स्कूल अधिकारी ने दावा किया कि गजोधर ने जो किया वो बुरे आचरण के अंतर्गत आता है। उन्होंने कहा, "छात्र को अपनी परीक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए था। आखिरकार वो परीक्षा में फेल हो गया और निलंबित हो गया।"
A Student Suspended From School After Writing 'Thala' In Response To Every Question #Cricket #India #MSDhoni #CSK #IPL2024 pic.twitter.com/gnWJjPGR1M
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 12, 2023
इस छात्र की इस हरकत ने बाकी पेरेंट्स की भी चिंता बढ़ा दी है क्योंकि किसी का इस कद्र फैन हो जाना कि अपनी परीक्षा को ही सीरियस ना लेना भविष्य को अंधकार में धकेलने जैसा है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर अलग-अलग राय सामने आ रही है। आपको बता दें कि तमिल शब्द "थाला" बड़े भाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है और एक लीडर के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है। धोनी का उपनाम मैदान पर उनकी शांत, संयमित शैली और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल टीम के कप्तान के रूप में उनकी उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमताओं के कारण पड़ा।
Also Read: Live Score
इस बीच, अगर आप एमएस धोनी के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी ये है कि वो अभी भी आईपीएल में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और सीएसके ने उन्हें 2024 संस्करण में खेलने के लिए अनुबंधित किया है।