भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली हो लेकिन उनकी लोकप्रियता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। धोनी की लोकप्रियता कम होने के बजाय और बढ़ी है और इस कद्र बढ़ी है कि जिसकी कोई हद नहीं है।
दरअसल, हुआ ये है कि दिल्ली में एक छात्र ने गणित की परीक्षा में प्रत्येक सवाल के जवाब में 'थाला' लिख दिया और इसका इस छात्र को खामियाजा भी भुगतना पड़ा क्योंकि इसे स्कूल से निलंबित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गजोधर नाम का ये लड़का एमएस धोनी का प्रशंसक है और धोनी के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया। हालांकि, गजोधर के इस रवैय्ये के कारण उसे निलंबित कर दिया गया।
एक स्कूल अधिकारी ने दावा किया कि गजोधर ने जो किया वो बुरे आचरण के अंतर्गत आता है। उन्होंने कहा, "छात्र को अपनी परीक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए था। आखिरकार वो परीक्षा में फेल हो गया और निलंबित हो गया।"
A Student Suspended From School After Writing 'Thala' In Response To Every Question #Cricket #India #MSDhoni #CSK #IPL2024 pic.twitter.com/gnWJjPGR1M
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 12, 2023