श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया को रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने तेज़ शुरुआत दी लेकिन दोनों पहले सेशन में ही आउट हो गए। इसके बाद फैंस को वो पल देखने को मिला जिसका वो काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे।
विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट में बल्लेबाज़ी के लिए आए और उनसे फैंस को उम्मीद थी कि वो अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाएंगे लेकिन वो सिर्फ 45 रन बनाकर आउट हो गए। विराट के आउट होते ही सोशल मीडिया पर मायूसी छा गई लेकिन इसी बीच एक फैन का ट्वीट भी वायरल हो गया।
इस ट्वीट में विराट को लेकर एक फैनगर्ल ने मैच से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वो 45 रन बनाकर आउट होंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया था कि विराट कैसे और किस गेंदबाज़ की बॉल पर आउट होंगे। इस फैनगर्ल की इतनी सटीक भविष्यवाणी देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी हैरान दिखे।