पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अक्सर बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपनी राय देते हैं लेकिन कई बार उनकी राय और भविष्यवाणी गलत साबित होती है जिसके चलते फैंस उन्हें ट्रोल भी करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जब आकाश चोपड़ा ने दीपक चाहर की चोट को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने गलत इनफॉर्मेशन फैलाने वालों पर सवाल उठाया।
आकाश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुछ दिनों पहले किसी ने खबर दी थी कि दीपक चाहर के टखने में चोट है। केवल ये पता लगाने के लिए कि उनकी पीठ में अकड़न है और वे एहतियात के तौर पर एनसीए गए हैं। क्या ये प्यारे लोग मानते हैं कि उन्होंने गलत किया और गलत सूचना फैलाई? जवाबदेही? नीति?'
A few days ago, someone reported that Deepak Chahar has an ankle injury. Only to find out that he’s got a back stiffness and has gone to the NCA as a precautionary measure.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 12, 2022
Do these lovely people own up that they got it wrong and spread misinformation? Accountability? Ethics?
आकाश के इस ट्वीट को लेकर कई तरह के फैंस ने अपने कमेंट्स शेयर किए लेकिन एक ऐसा यूज़र भी था जिसने आकाश की ही क्लास लगा दी। आकाश और इस फैन के बीच सरेआम तू-तू-मैं-मैं भी हो गई। इस फैन ने आकाश के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि उनका घर ही गलत प्रेडिक्शन्स करके चलता है।