Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या सूर्यकुमार यादव को टेस्ट का खिलाड़ी माना जा रहा है? आकाश चोपड़ा ने उठाया बड़ा सवाल

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान होते कई सारे सवाल उठने शुरू हो गए हैं। उनमें से एक सवाल है सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में जगह बनती है या नहीं?

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 26, 2023 • 09:55 AM
क्या सूर्यकुमार यादव को टेस्ट का खिलाड़ी माना जा रहा है? आकाश चोपड़ा ने उठाया बड़ा सवाल
क्या सूर्यकुमार यादव को टेस्ट का खिलाड़ी माना जा रहा है? आकाश चोपड़ा ने उठाया बड़ा सवाल (Image Source: Google)
Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा के अलावा सूर्यकुमार यादव को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पुजारा का बाहर किए जाना इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन सूर्या को बिना खिलाए टीम से बाहर करना किसी को समझ नहीं आ रहा है और यही कारण है कि अब फैंस पूछ रहे हैं कि चयनकर्ता उन्हें टेस्ट का प्लेयर मानते भी हैं या नहीं। 

खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सूर्यकुमार यादव को लेकर रहस्य उलझता ही जा रहा है। इस स्टार बल्लेबाज को इस साल की शुरुआत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना गया था और ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में, जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया था। हालांकि, ऐसा करने में सूर्या असफल रहे थे और शायद इसके बाद से ही टीम प्रबंधन ने उन्हें अपनी प्लानिंग से हटा दिया है क्योंकि उन्हें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप टीम से भी बाहर कर दिया गया था और अब, वो वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम में जगह तक नहीं बना सके हैं।

Trending


सूर्या को बाहर किए जाने से भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा काफी नाखुश दिखे और उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उनके भविष्य के बारे में सवाल पूछ लिया। आकाश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “और टेस्ट में SKY के साथ क्या चल रहा है। रुक-रुक कर चयन का क्या मतलब है। उन्हें चयनित किया जाता है और फिर बाहर कर दिया जाता है। क्या उन्हें सबसे लंबे प्रारूप का खिलाड़ी माना जाता है या नहीं? और वनडे के लिए अर्शदीप को क्यों नहीं? क्या वो फिट हैं?''

Also Read: Live Scorecard

अगर वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की टेस्ट टीम की बात करें तो अजिंक्य रहाणे को फिर से टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, इस टेस्ट टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर तीन पर रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल में से किस खिलाड़ी को मौका दिया जाता है।


Cricket Scorecard

Advertisement