आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 बस कुछ ही दिन दूर है और इस ऑक्शन का जितना इंतज़ार फैंस को है उतना ही सभी फ्रेंचाईजियों को भी है क्योंकि सभी फ्रेंचाईज़ी खिलाड़ियों को लेकर अपनी रणनीति बना चुकी हैं और अब बस उन्हें ये रणनीति ऑक्शन में अम्ल में लाने की जरूरत होगी। इसी बीच इस मिनी ऑक्शन से पहले मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स को एक सलाह दी है।
आकाश चोपड़ा का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स को शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की जरूरत नहीं है और आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें मयंक अग्रवाल के पीछे नहीं भागना चाहिए। कैपिटल्स ने 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले मिनी-ऑक्शन से पहले अमन खान सहित 20 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। दिल्ली के पास ₹19.45 करोड़ का शेष पर्स है और अधिकतम पांच स्लॉट खाली हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश ने कहा, "उन्हें शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की आवश्यकता नहीं है। प्लीज़ मयंक अग्रवाल के बारे में सोचें भी ना। यदि आपको सस्ते बैकअप की आवश्यकता है तो आपको अजिंक्य रहाणे मिल सकते हैं। आपके पास वहां से कुछ और प्राप्त करने का बहुत कम मौका है। उनके पास एक बड़ा पर्स बचा है और बहुत अधिक खिलाड़ियों की आवश्यकता नहीं है। उन्हें 10-12 करोड़ के खिलाड़ी की आवश्यकता है। अगर उन्हें एक ऑलराउंडर मिल सकता है क्योंकि ऐसा लगता है कि मिचेल मार्श एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन वो गेंदबाजी नहीं करते हैं।"