Aakash Chopra, Dale Steyn question RR’s backing for Riyan Parag (Image Source: Google)
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अभी चल रहे आईपीएल 2021 को लेकर बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा ने इस बार जिस टीम पर निशाना साधा है वो कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स है।
आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स की पूरी मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए यह पूछा है कि वो रियान पराग के फेल होने पर भी बार-बार उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका क्यों दिया जा रहा है। 10 मैचों में पराग ने केवल 84 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे टीम को फायदा पहुंचे।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि रियान पराग की जगह राजस्थान को शिवम दुबे को मौका देना चाहिए।