मशहूर भारतीय कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने आईपीएल 2020 की अपनी पसंदीदा टीम का चुनाव किया है। पूर्व क्रिकेटर ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में सबको चौंकाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं दी है।
आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को बतौर ओपनर चुना है। उन्होंने अपनी इस टीम में मुंबई इंडियंस के दो बल्लेबाजों को जगह दी है जिसमें तीसरे स्थान पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और चौथे पर सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है। पांचवें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के तरफ से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डी विलियर्स मौजूद है।
इस टीम में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलने वाले राहुल तेवतिया एकमात्र ऑलराउंडर है। सातवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को जगह मिली है।