Cricket Image for Aakash Chopra Irfan Pathan Yusuf Pathan Not Get Enough Opportunity (Aakash Chopra (Image Source: Google))
इस आर्टिकल में उन 5 इंटरनेशनल क्रिकटर्स का जिक्र है जिनपर मैनेजमेंट या फिर कप्तान द्वारा भरोसा नहीं जताया गया। इन पांचों खिलाड़ियों में कूट-कूटकर प्रतिभा भरी थी बावजूद इसके उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर इतने मौके नहीं मिले जितना ये सभी क्रिकेटर्स डिजर्व करते थे।
आकाश चोपड़ा: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 शतक और 45.35 की औसत से 10839 रन बनाने वाले आकाश चोपड़ा को भारतीय टीम में कभी भी उतना मौका नहीं मिला जितना वो डिजर्व करते थे। आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए केवल 10 टेस्ट मैच खेला जो ज्यादातर विदेशी जमीन पर ही थे। आकाश चोपड़ा को अगर और मौका मिलता तो वो क्रिकेट के दिग्गज होते।



