'वो शौचालय में भी मेरे पीछे आते हैं' ENG क्रिकेटर ने बताया पाकिस्तान सिक्योरिटी का हाल
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है जहां उसे 7 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान की सिक्योरिटी को लेकर मजाकिया बात बताई है।
इंटरनेशनल क्रिकेट पाकिस्तान में लौट चुका है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी दुनिया की कुछ टीमों ने पाकिस्तान का दौरा कर वहां की हवा बदल दी है। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से अबभी पाकिस्तान को अन्य देश खतरे की ही तरह देखते हैं। दरअसल 2009 में पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादियों के एक समूह ने हमला किया था जिसने लगभग 6 वर्षों के लिए पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को समाप्त कर दिया।
वर्तमान में इंग्लैंड की टीम 7 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जहां पर उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड को मिली इस जीत के बाद उनके खिलाड़ी हैरी ब्रुक से पाकिस्तान की यात्रा पर उनके अनुभव के बारे में पूछा गया।
Trending
23 साल के हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान में सिक्योरिटी को लेकर ऐसा जवाब दिया जिसपर सोशल मीडिया पर मीम्स बनने लगे। ब्रूक ने कहा कि उनके करियर में पहली बार ऐसा हुआ जहां लोग उन्हें हर जगह फॉलो कर रहे हैं, यहां तक कि शौचालय जाते वक्त भी सिक्योरिटी उनपर नजर बनाए हुए है।
"Every time I go to the toilet there stays someone following me. I have never really had it before.” It feels very secure over here and we are enjoying it.
— Shahrooz Ahmad (@imShahroozAhmad) September 20, 2022
#HarryBrook #ENGvPAK
pic.twitter.com/w3DECXKM2z
हैरी ब्रुक ने कहा, 'वास्तव में यह कहना हास्यास्पद है। हर बार जब मैं टॉयलैट जाता हूं, तो कोई मेरा पीछा कर रहा होता है। मेरे साथ वास्तव में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था लेकिन यह अच्छा रहा, यह सुरक्षित लगता है।' हालांकि, उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान की सिक्योरिटी का मजाक उड़ाया है।
HARRY BROOK got no chill inside washroom#harrybrook #ENGvPAK #Security #englandcricket #PCB pic.twitter.com/RJqjBpPW0U
— We Speak Cricket (@WeSpeakCricket) September 21, 2022
Abey itni andar ki baatein bhi nhi batani hotein bhai https://t.co/IKrnVRJEfE
— Rafayyy. (@Seedhasabanda) September 20, 2022
Achievement of pakistan
— RR (@Ram67964907) September 21, 2022
They still think they are safe country
But giving this type of security https://t.co/LI9TYvaycG
यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत हैं इस स्टार भारतीय ऑलराउंडर की वाइफ
वहीं अगर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही 7 मैचों की टी-20 सीरीज की बात करें तो इंग्लिश टीम ने पहले टी-20 में मेजबान टीम को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों देशों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला गुरुवार 22 सितंबर को खेला जाएगा।