टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन कल यानि 20 दिसंबर को होना है लेकिन उससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है। भारत के पूर्व ओपनर का मानना है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल की जगह सूर्यकुमार यादव के डिप्टी बन सकते हैं।
शुभमन को सितंबर में एशिया कप के दौरान सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। तब से वो इस भूमिका में बने हुए हैं, लेकिन बल्ले से उन्हें ज़्यादा सफलता नहीं मिली है। अपने पिछले 15 टी-20I में, शुभमन ने 24.25 की औसत और 137.26 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए हैं। हालांकि चोपड़ा को लगता है कि शुभमन उप-कप्तानी खो सकते हैं, लेकिन उन्होंने उन्हें अपनी टीम में तीन ओपनर्स में से एक के तौर पर रखा है, जिसमें संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा दूसरे विकल्प हैं।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, "सच तो ये है कि अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन इस टीम के तीन ओपनर होंगे। मैंने संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर और ओपनिंग विकल्प के तौर पर चुना है। अभिषेक शर्मा की बात न करें, क्योंकि मुझे लगता है कि वो वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं।"