Cricket Image for आकाश चोपड़ा ने चुनी मुंबई इंडियंस की आइडियल प्लेइंग XI, इशान किशन की जगह इसे दी नं (Image Source: Twitter)
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की आइडियल प्लेइंग इलेवन चुनी है। 9 अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच होने वाले मुकाबले से इस सीजन का शुभारंभ होगा।
आकाश ने पहले 4 बल्लेबाजों में ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक को रखा है। इसके बाद नंबर 3 के लिए सूर्यकुमार यादव और 4 के लिए इशान किशन को चुना है।
आकाश ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, “ रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डी कॉक, इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन। यह मेरे टॉप 4 होंगे। हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड,इससे आपके 7 खिलाड़ी हो जाते हैं। आप इन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर-नीचे कर सकते हैं।”