पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बात करते हुए उन्होंने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
आकाश चोपड़ा ने बतौर ओपनर इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रखा है। तीसरे नंबर पर चोपड़ा ने टीम के युवा कप्तान संजू सैमसन को जगह दी है। चौथे नंबर पर इस टीम में अनकैप्ड इंडियन रियान पराग और पांचवें पर टीम के ऑलराउंडर राहुल तेवतीया काबिज है।
आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में ऑलराउंडर की संख्या को और बढ़ाया है और छठे नंबर पर बाएं हाथ के खिलाड़ी शिवम दुबे और 7वें पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को जगह दी है। इस टीम में श्रेयष गोपाल के रूप में एकमात्र मुख्य स्पिनर है।