मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज एक वीडियो में बात करते हुए आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
उन्होंने मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर साउथ अफ्रीका के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और कप्तान रोहित शर्मा को जगह दी है। उन्होंने विस्फोटक ओपनर क्रिस लिन को अपनी टीम में नहीं रखा है और रोहित को बतौर दूसरे ओपनर चुना है।
तीसरे नंबर पर उन्होंने युवा ऑलराउंडर सूर्यकुमार यादव को रखा है तो वहीं चौथे पर बाएं हाथ के बेहतरीन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को चुना है।
आकाश चोपड़ा की इस लिस्ट में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पांचवे नंबर पर मौजूद है। छठे पर वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड तो वहीं 7वें पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या मौजूद है।