मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो में बातचीत के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।
चोपड़ा ने इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज व लिमिटेड ओवर के कप्तान आरोन फिंच व कर्नाटक के बेहतरीन बल्लेबाज देवदत्त पादिक्कल को बतौर ओपनर चुना है। बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। इस टीम में तीसरे नंबर पर टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूद है। चौथे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को जगह दी है।
चोपड़ा ने अपनी इस टीम में 4 ऑलराउंडरर्स को जगह दी है। जिसमें पांचवें पर मोइन अली, छठे पर शिवम दुबे, 7वें पर साउथ अफ्रीका के शानदार ऑलराउंडर क्रिस मोरिस, तथा 8वें पर वाशिंगटन सुंदर मौजूद है।