IPL 2020: आकाश चोपड़ा ने चुनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बेस्ट प्लेइंग XI,विराट कोहली की जगह इसे बनाया ओपनर
मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो में बातचीत के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। चोपड़ा ने इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के...
मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो में बातचीत के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।
चोपड़ा ने इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज व लिमिटेड ओवर के कप्तान आरोन फिंच व कर्नाटक के बेहतरीन बल्लेबाज देवदत्त पादिक्कल को बतौर ओपनर चुना है। बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। इस टीम में तीसरे नंबर पर टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूद है। चौथे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को जगह दी है।
Trending
चोपड़ा ने अपनी इस टीम में 4 ऑलराउंडरर्स को जगह दी है। जिसमें पांचवें पर मोइन अली, छठे पर शिवम दुबे, 7वें पर साउथ अफ्रीका के शानदार ऑलराउंडर क्रिस मोरिस, तथा 8वें पर वाशिंगटन सुंदर मौजूद है।
ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने इस खिलाड़ी को चुना मौजूदा समय में दुनिया का बेस्ट वनडे बल्लेबाज
मुख्य गेंदबाजों की बात करे तो इस टीम में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 9वें तथा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को 10वें नंबर पर जगह मिली है। 11 वें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर चोपड़ा ने उमेश यादव तथा मोहम्मद सिराज में से किसी एक को टीम में शामिल करने की बात कही है।
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
एरॉन फिंच, देवदत्त पादिक्कल, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मोरिस, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, उमेश यादव/मोहम्मद सिराज